कोलकाता । श्री बड़ाबाजार सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी(जौहरी पट्टी) द्वारा हर्षोल्लास से खूंटी पूजन किया गया।आयोजकों ने बताया कि जौहरी पट्टी दुर्गोत्सव का इस वर्ष 82 वाँ आयोजन है और खूंटी पूजन के साथ इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन महेश सोनी,मार्गदर्शक मनोज चांदगोठिया,अध्यक्ष नंदकिशोर तोषावार,प्रधान सचिव निशांत सरावगी,नवीन सराफ,प्रकाश धानुका,अनिल लाखोटिया,महेंद्र सोनकर,नाविक मुनोत,भगवती भार्गव,तारकनाथ गुप्ता,पंकज सराफ,नितेश सरावगी सहित अन्य उपस्थित थे।आयोजन का संचालन कमेटी के सचिव पंकज सोनकर ने किया।