जामुड़िया। जामुड़िया बाजार स्थित श्री अग्रसेनजी भवन में आज रानीशती दादी मंगलपाठ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। भव्य श्रृंगार से सुसज्जित रानीशती दादी की प्रतिमा ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की गई, जो पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने में सहायक रही। इस धार्मिक आयोजन में छप्पन भोग और भंडारा का भी खास इंतजाम किया गया था। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया। मंगलपाठ में 301 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्होंने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर अपनी संस्कृति की गौरवगाथा को जीवंत कर दिया। रंग-बिरंगे घाघरा-ओढ़नी और पारंपरिक आभूषणों में सजी महिलाओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। विशेष आकर्षण रहीं कोलकाता से पधारी प्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका देविका बाजोरिया, जिन्होंने अपने सुमधुर स्वर और भावपूर्ण भजनों से उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत रानीशती दादी के मंगलपाठ और भजन-कीर्तन ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया और सभी श्रद्धालु देर तक भजन और पाठ में लीन रहे। इस मौके पर अनिता मेगोतिया, सीमा अग्रवाल, संगीता सिंघानिया, मधु सिंघानिया, सरिता बंसल ,अनिता सोंथालिया, चंदा गुप्ता, वंदना सोंथालिया, ममता सोंथालिया, सीमा तुलस्यान उपस्थित थे