संजय सिन्हा ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

अपनी खुशी को किया साझा

आसनसोल:आम तौर पर लोग अपने परिवार के साथ मिलकर घर पर जन्मदिन मनाते हैं,लेकिन मीडिया पर्सनेलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने कुछ अलग अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने शनिवार को हीरापुर के अति पिछड़े इलाके में जाकर अपना जन्मदिन मनाया।इस इलाके के बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने केक काटे और बच्चों ने भी दिल से उन्हें विश किया।उन्होंने बच्चों में लेखन सामग्री भी वितरित किए और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।इस संवाददाता को उन्होंने बताया कि , ‘ मैं सभी में खुशी बांटना चाहता हूं।खुशी का कतरा हर तरफ जाए ताकि कोई दुखी न रहे।अपना जन्मदिन मैं ऐसे लोगों के बीच मनाता हूं जो खुशियों से वंचित हैं।’ गौरतलब है कि श्री सिन्हा लंबे समय से वंचितों और निरीहों के लिए आवाज उठते आ रहे हैं और उनके प्रति बेहद सहानुभूति रखते हैं।यही वजह है कि अपना बर्थडे भी उन्होंने ऐसे ही लोगों के बीच मनाया।और तो और ,उन्हें जागरूक भी किया ताकि वे शिक्षा से जुड़ सकें।वह वृद्ध आश्रम,दिव्यांग केंद्र और स्लम इलाकों में निरंतर जाते हैं और उनके साथ वक्त गुजारते हैं,उनकी भरपूर मदद भी करते हैं।उन्होंने कहा कि , ‘ आज सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा,लेकिन मैं खुशी से महरूम बच्चों के बीच जाने को बेताब था।मैं अंतिम सांस तक समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करना चाहता हूं।मैं संस्था के सदस्यों को भी हमेशा एक ही बात कहता हूं,जरूरतमंदों की मदद करो और उनके साथ खड़े रहो।आर्थिक मदद न कर सको तो न सही,शारीरिक और मोरल सपोर्ट करो।उनकी दुआ तुम्हें बहुत आगे तक ले जाएगी,यकीन करो मेरा। शनिवार को संजय सिन्हा के साथ उपस्थित थे संस्था के पदाधिकारी शुभम शर्मा,कौशिक रॉय चौधुरी,बिशु मंडल,शांतनु विश्वास आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?