रानीगंज/ रानीगंज की सुप्रसिद्ध महिलाओं की संस्था गरिमा के तत्वाधान में लायंस क्लब के हाल में महिलाओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से शिवजी के विवाह का मंचन एक सुंदर और आकर्षक प्रस्तुति की गई ।जिसमें शिव-पार्वती के विवाह की कथा को नृत्य और अभिनय के माध्यम से दर्शाया गया। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति श्रॉफ एवं मेघा कालोटिया ने बतलाया कि नृत्य नाटिका में संस्था की महिलाओं ने अलग-अलग रूप धारण किया कार्यक्रम ऐसा प्रस्तुत किया गया मानो शिवजी की जीवन्त विवाह देखने को मिला।
संगीत और वेशभूषा नृत्य नाटिका के महत्वपूर्ण तत्व हैं, जो प्रस्तुति को और भी आकर्षक और प्रभावशाली बनाते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक श्रीमती बगड़िया ने कहा कि
नृत्य नाटिका सांस्कृतिक महत्व के साथ मनाई जाती है, जो पारंपरिक मूल्यों और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करती है।नृत्य नाटिका कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सुंदर रूप है, जो कलाकारों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। पार्वती जी का रोल गरिमा की सदस्य जय चौधरी, काली मां का रोल शिल्पी केजरीवाल, अघोरी का मधु साव, सखी के रूप में रूबी गढ़वाल।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गरिमा की तरफ से शशि कौर, स्नेहा साव, वाणी खेतान , मीनू गनेड़ीवाला, की भूमिका सक्रिय रही।
महिलाओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से शिवजी के विवाह का मंचन एक सुंदर और आकर्षक प्रस्तुति है, जो शिव-पार्वती के विवाह की कथा को नृत्य और अभिनय के माध्यम से दर्शाती है। यह प्रस्तुति सांस्कृतिक महत्व के साथ मनाई जाती है और कलात्मक अभिव्यक्ति का एक सुंदर रूप है।