रानीगंज। 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में होने वाली शहीद सभा को सफल बनाने को लेकर पश्चिम बर्दवान तृणमूल युवा कांग्रेस और रानीगंज ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर शनिवार को रानीगंज मे एक विशाल जुलुस का आयोजन किया गया.यह जुलूस रानीगंज के तारबांग्ला स्थित अशोक पेट्रोल पंप से शुरू होकर रानीगंज रेलवे स्टेशन मे जाकर समाप्त हुआ.जुलूस के पश्चात आयोजित सभा के दौरान तृणमूल कर्मी,समर्थकों से कोलकाता में आयोजित होने वाले 21जुलाई की सभा को सफल बनाने के लिए सभी को शामिल होने का आह्वान किया गया। इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, रानीगंज बोरो चैयरमैन मुजम्मिल शहजादा, पार्षद नेहा शाव,ज्योति सिंह,अख्तरी खातून,संदीप भालोटिया, विक्टर बक्शी , सौमित्र बनर्जी, सुबह भट्टाचार्य , सदन सिंह, असित खान, नियाज़ अहमद, सहित तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।इस दौरान रुपेश यादव कहा कि हम सब जानते हैं कि 21 जुलाई 1993 को क्या हुआ था। 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस के लोगों के लिए एक भावनात्मक दिन होता है.माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 21 जुलाई 1993 को सचित्र परिचय प्रमाण पत्र की मांग पर महाकरण अभियान किया गया था.उस दिन ममता बनर्जी के नेतृत्व में लाखों की तादाद में कार्यकर्ता राइटर्स की तरफ जा रहे थे जिसे देखकर तत्कालीन वामपंथी मुख्यमंत्री ज्योति बसु और उनके अधिकारियों की नींद उड़ गयी थी और इस लिए उस दिन ज्योति बसु के आदेश पर पुलिस ने जुलूस को रोकने के लिए गोलियाँ चलाई जिसमे 13 माताओं की गोद सूनी हो गई उसी दिन की याद में हर वर्ष 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोलकाता में शहीद सभा में उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटते हैं.उन्होंने सभी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह 21 जुलाई को जरूर कोलकाता पहुंचे यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।