आसनसोल। खड़गपुर के पास बेलदा से सटे इलाके में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में आसनसोल के चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो कार नियंत्रण खो बैठी। इसके बाद कार एक ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज़ थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक आसनसोल के रहने वाले थे। वे निजी काम से दीघा जा रहे थे। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कार्तिक लाहिड़ी, हिमाद्री शेखर पात्रा, विश्वजीत मंडल और अतनु गुहा के रूप में हुई है। कार्तिक आसनसोल नगर निगम में ठेकेदारी का काम करते थे। हिमाद्री एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक थे। चारों आसनसोल स्थित करुणामयी हाउसिंग सोसाइटी के निवासी थे। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन किसी भी यात्री को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि तेज रफ़्तार और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की खबर से चारों मृतकों के परिवारों और इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है।