बराकर। शहर के हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में कांवरियों का जत्था शनिवार अपराह्न सुल्तानगंज हेतु ट्रक से रवाना हुआ। एक दर्जन कांवरियों ने माता दुर्गा के मंदिर में मत्था टेकने के बाद स्थानीय बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अपनी कांवर यात्रा बाबा भोलेनाथ के जयघोष के संग शुरू की। इस अवसर पर कुल्टी इलाके के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार तथा कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुर कांत शर्मा ने सभी कांवरियों को अपनी शुभ कामनाएं भी प्रेषित की और बाबा भोलेनाथ से इलाके के शांति सद्भाव की कामना की। श्री श्याम परिवार के अजय राजगढ़िया तथा सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर कांवर के माध्यम से उठाकर 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाती है और गंगाजल अभिषेक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को अर्पित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों सभी के परिवार तथा इलाके में शांति व्यवस्था हमेशा कायम रहे, इसे लेकर भोलेनाथ से वे प्रार्थना करेंगे। रवाना होनेवालों में सुभाष शर्मा, अजय राजगढ़िया, किशन नियोगी, पप्पू शर्मा, गोरे मंडल, विकास सोनी, कुंदन वर्मा, अंकित शर्मा, विकास बर्मन, अविनाश साव, मिथुन रवानी आदि शामिल हैं।