जामुड़िया। जामुड़िया के कुनुस्तोड़िया कोलियरी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नए बोर्ड गठन के लिए घोषित चुनाव में तृणमूल कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल किया.मंगलवार को उक्त चुनाव में उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस चुनाव में विरोधी खेमे से किसी ने उम्मीदवारी के लिए परचा नहीं दाखिल किया। अतः कुनुस्तोड़िया कोलियरी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के 9 सीटों वाले इस बोर्ड पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित आईएनटीटीयूसी से संबंधित कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के उम्मीदवारों ने निर्विरोध कब्जा कर लिया है। जितने वाले उम्मीदवार संजय चौधरी,मनोज मंडल,धनंजय कहार,संतोष माजी,आशीष मंडल, एम डी अलीम अंसारी,प्रथा सरथी कुंडू,बबली चक्रबर्ती,लक्ष्मीना देवी है। वही जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में एक दूसरे को गुलाल लगाने के साथ-साथ मुंह मीठा कराते हुए जश्न मनाया गया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता प्रेमपाल सिंह, तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति जगन्नाथ सेठ,शिशिर मंडल,ईद मोहम्मद, राजू मुख़र्जी, खालिद अंसारी, बालेश्वर मंडल,आदि उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार कुनुस्तोड़िया कोलियरी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नए बोर्ड गठन के लिए आगामी 31 जुलाई को मतदान होना था। चुनाव में उम्मीदवारी के लिए सोमवार और मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का दिन मुकर्रर किया गया था। लेकिन मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तक किसी अन्य श्रमिक संगठन ने कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया. परिणामस्वरूप केकेएससी ने पूरी बोर्ड पर निर्विरोध कब्जा जमा लिया।