अंडाल। अंडाल के उत्तर बाजार के मध्य में स्थित बहुमंजिला फ्लैट के लोग नारकीय स्थिति में रहने को विवस है, यहां ना ही कोई साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही कोई अन्य सुविधा मिलती है। फ्लैट के बेसमेंट में आलम यह है कि काफी मात्रा में बारिश का पानी जमा हुआ है ,जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां से डेंगू का प्रकोप होने का खतरा भी बना हुआ है। हालांकि अंडाल वीडियो ने जल जमाव को लेकर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। अंडाल में बी होम डेवलपर्स की ओर से 8 मंजिला भवन तैयार किया गया है जहां करीब तीन दर्जन फ्लैट और कई दुकानें हैं। यहां लोगों का आरोप है कि संस्था हर माह मेंटेनेंस की भी वसूल करती है लेकिन यहां न हीं कोई सफाई है और सुविधा। दो लिफ्ट में एक लिफ्ट काफी समय से बंद है। बेसमेंट में काफी मात्रा में जल जमा हुआ है, कूड़ा चारों ओर भरा है। कुत्ते और अन्य मवेशी भी गंदगी फैलाकर रखे है, जिसकी सफाई नहीं होती है। वही इस भवन के ट्रांसफार्मर जहां पर लगा है उसको लेकर भी लोगों ने सवाल उठाया है ।लोगों का कहना है कि वर्ष 2026 के मार्च तक डेवलपर का दायित्व सब सुविधा उपलब्ध कराना है। लेकिन लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। अभी से ही फ्लैट में पानी रिसाव होने से डंप होने लगा है, जिससे भवन कमजोर भी हो जाएगा। हालांकि डेवलपर कौशिक मुखर्जी ने कहा कि वहां के लोगों द्वारा मेंटेनेंस फीस न देने से समस्या हुई है।