रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के संस्थापक स्वर्गीय गोविंदराम खेतान की शतवार्षिकी तथा चेंबर के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को चेंबर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. इसके उपरांत संस्थापक स्वर्गीय स्वर्गीय गोविंद राम खेतान की मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धा किया गया। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया गया.इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, कार्यक्रम के चेयरपर्सन अरुण भरतिया एवं शरत कनोडिया, प्रदीप बाजोरिया, मनोज केसरी, आसनसोल पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ डाक अधीक्षक अंशुमान, अलावा रानीगंज चेंबर के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य और रानीगंज और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके पश्चात स्वर्गीय गोविंदराम खेतान की शतवार्षिकी पर उनके जीवन काल में किए गए सामाजिक कार्यों एवं रानीगंज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशंस मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा एक स्पेशल कवर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम के द्वितीय भाग में संध्या को भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं 350 से जरूरतमंद महिलाओं को राशन और दिव्यांगों को व्हीलचेयर और अन्य ज़रूरी सामग्री प्रदान की गई. कार्यक्रम को लेकर रोहित खेतान ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि स्वर्गीय गोविंद राम खेतान हमारे दादाजी थे उन्होंने रानीगंज के प्रमुख व्यवसायों के साथ मिलकर रानीगंज चेंबर की स्थापना 1959 में की. आज चेंबर की स्थापना दिवस स्वर्गीय गोविंदराम खेतान की शतवार्षिकी पर भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशंस मंत्रालय के डाक विभाग द्वारा एक स्पेशल कवर का विमोचन किया गया. उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे रानीगंज के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने रानीगंज के व्यवसाययों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है रानीगंज के विकास में उनके अतुलनीय योगदान है चाहे वह रानीगंज स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव का हो या मीडिया घाट के विकास की बात हो स्वर्गीय गोविंदराम खेतान ने रानीगंज के लिए कई कार्य किया आज व्यवसाई उनके आदर्शों पर चलते हुए रानीगंज चेंबर हमेशा अपने व्यापारिक जिम्मेदारियों करने के अलावा सामाजिक दायित्वों का भी पालन करता है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं चेंबर के मुख्य पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य में स्वर्गीय गोविंद राम खेतान को याद करते हुए उनके किए गए योगदान को साझा किया एवं आज के दिन को ऐतिहासिक बताया.