
श्री शाकंभरी माता के पावन दरबार [रथ ] ओर एक भब्य ध्वजा पदयात्रा लेकर कलकत्ते से मंगलवार की देर शाम को आस्था का केंद्र रानीगंज के श्याम मंदिर में पहुंचे जहां श्याम मंदिर के पदाधिकारी विमल सराफ, विष्णु सराफ, राजेश खेड़िया, गोपाल खेड़िया, गोपी भूत ने कोलकाता से पैदल चलकर आए शाकंभरी देवी भक्तों का स्वागत किया । शाकंभरी देवी के भक्त गोपाल खेड़िया एवं राजेश खेड़िया ने बतलाया कि श्री शकराय धाम राजस्थान के लिए 29 अक्टूबर को कलकत्ते से विशाल और भब्य शोभा यात्रा मार्ग के कई पड़ाव पर विश्राम के पश्चात 64 दिवसीय पैदल यात्रा पूरी कर दिनांक 3 जनवरी को श्री शकराय धाम के पावन दरबार राजस्थान पहुचेगी।
बड़े सौभाग्य की बात है कि माताराणी का ये दिब्य दरबार ओर शोभा यात्रा आज श्री श्याम मन्दिर रानीगंज के पावन दरबार मे पधारी है ।
पैदल यात्रियों ओर माताराणी के पावन दरबार 【रथ 】का भब्य स्वागत किया गया।
आगंतुक सभी श्रद्धालुगण करुणामयी श्री श्याम के पावन दरबार का दर्शन किए एवं कुछ पल विश्राम के पश्चात श्री शाकम्भरी भवन [तिलक रोड] के लिए प्रस्थान किये। जहां शाकंभरी देवी के खेड़िया परिवार की तरफ से सभी का स्वागत किया गया कीर्तन भजन का आयोजन हुआ।
