रानीगंज। यातायात को और सुरक्षित बनाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है,एक जुलाई से इसका आयोजन किया गया है इस दौरान ट्रैफिक विभाग की तरफ से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम मे आज रानीगंज ट्रैफिक विभाग की तरफ से रानीगंज मे सड़क सुरक्षा सप्ताह तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस मौके पर रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके जारी है बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया वहीं यहां से एक जागरूकता रैली भी निकाली जिसने बड़ा बाजार स्कूल पाड़ा नेताजी मोड सीआर रोड की परिक्रमा की इस मौके पर बच्चों ने हाथों में ट्रैफिक नियमों को जागरूक करने के लिए बैनर ले रखे थे। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसीपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में एक चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्कूल के बच्चे शामिल हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए वह चाहते हैं कि नहीं पीढ़ी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी हो ताकि होने वाले हादसों में कमी आ सके उन्होंने कहा कि 60% हादसे कम किया जा सके हैं इसकोऔर कम करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि रानीगंज एक बेहद संकीर्ण इलाका है यहां पर आए दिन ट्रैफिक जाम लगता रहता है लेकिन ट्रैफिक विभाग प्रयास कर रहा है कि इसे किस तरह से लोगों को राहत पर पहुंचाई जाए उन्होंने कहा कि कुछ महीनो बाद बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा तब रानीगंज के अंदर जो राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर हो रहा है उसे पर यातायात का बोझ कम होगा और ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।