जामुड़िया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत जामुड़िया थाने के अंतर्गत जामुड़िया ट्रेफिक गार्ड की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष पर जागरूकता रैलियां का आयोजन किया गया, इस मौके पर जामुड़िया थाना मोड़ से जामुड़िया बाजार की परिक्रमा करते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई, इस दौरान एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल,जामुड़िया थाने के प्रभारी सोमेंद्रनाथ सिंह, जामुड़िया ट्रेफिक गार्ड के प्रभारी सुबीर सेन,ट्रैफिक इंस्पेक्टर राणा अंबिका दत्त, श्रीपुर चौकी प्रभारी मिराज अंसारी और सर्किल इंस्पेक्टर सुशांतो बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे.रैली में नदी हाई स्कूल जामुरिया हिंदी हाई स्कूल बोरिंगडांगा हाई स्कूल के अलावा स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे यहां रैली में हिंदी हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजत बोरिंगडांगा हाई स्कूल शिक्षक प्रतिभा नाथ राय नान डी हाई स्कूल के शिक्षक पृथ्वीश मुखर्जी के अलावा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे. इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसीपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि पूरे राज्य में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन किया जा रहा है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी इसका आयोजन किया गया है इसके तहत जामुरिया ट्रैफिक विभाग द्वारा यहां पर जागरूकता रैली निकाली गई है जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे शामिल हो रहे हैं जिसका उद्देश्य हादसों में कमी लाना है उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस तरह के अभियानों से हादसों में काफी कमी आई है.