पुलिस कमिश्नरेट “सेव लाइफ सेव ड्राइव”
आसनसोल। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत क्षेत्र में लगातार सड़क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान शुक्रवार को आसनसोल स्थित रवींद्र भवन के सभागार में विशेष ट्रैफिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वल कर किया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भी भाग लिया एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत आने वाले सभी ट्रैफिक थानों के द्वारा जागरूकता शिविर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शिल्पांचल के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर बच्चा ट्रैफिक हीरो बने और अपने परिवार को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिये ट्रैफिक पुलिस के द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। पश्चिम बर्दवान जिले में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी के लिऐ उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही ट्रैफिक नियमों की शिक्षा देकर आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित बनाना है। “सेव ड्राइव सेव लाइफ” जागरूकता शिविर में बच्चों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने ज़ेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक लाइट्स जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।