सिविल लाइंस विधायक ने किया जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, 2 करोड़ होंगे खर्च
-दो दिन में तीन करोड़ के विकास कार्यों की रखी नींव
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का क्रम अनवरत जारी है। पिछले दो दिन में विधायक शर्मा ने क्षेत्र में करीब तीन करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक शर्मा ने पुरानी चुंगी अजमेर रोड़ स्थित महाकाल मोक्षधाम के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि 2 करोड़ की लागत से इस प्राचीन मुक्तिधाम को आदर्श मोक्षधाम के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। महाकाल मोक्षधाम क्षेत्र में आस्था और शांति के केंद्र के तौर पर उभरेगा। इस पवित्र स्थल के कायाकल्प हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पहले चरण में 45 लाख रुपए की अनुशंसा स्वीकृति भी जारी की गई है। इससे अजमेर रोड क्षेत्र की 100 कॉलोनियों के निवासी लाभान्वित होंगे। शर्मा ने कहा कि सिर्फ यही नहीं, सिविल लाइंस के सभी मोक्षधाम स्वच्छ, सुंदर एवं सर्वसुविधा युक्त हों, इस संकल्प के साथ कार्ययोजना तैयार की गई है। रामेश्वरम मोक्षधाम में 30 लाख रुपए, रामनगर मोक्षधाम के लिए 25 लाख रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं बृजलालपुरा मोक्षधाम की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है।
शिलान्यास समारोह में स्थानीय पार्षद एवं चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, धीरज शर्मा, अंशु शर्मा, ज्योति चौहान, श्याम नगर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष इंदु परमार, शांति नगर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, बनीपार्क मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा, वार्ड अध्यक्ष राजेश बगड़ा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल, अजमेर रोड व्यापार मंडल के बजरंग लाल पारीक आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपेश शर्मा ने किया।
इससे पूर्व विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को चार वार्डों में विभिन्न स्थानों पर एक करोड़ की लागत से विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी थी। विधायक शर्मा ने बनीपार्क क्षेत्र में वार्ड 31 भट्टा बस्ती के शबरी कानन पार्क में सुलभ सुविधा गृह, शास्त्री नगर के रामनगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, सोडाला में वार्ड 46 स्थित शास्त्री मैदान, अजमेर रोड में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्नानघर, वार्ड 50 स्थित अहिंसा पार्क एवं खड्डे वाले पार्क में सुविधा गृह और वार्ड 54 के प्रेमनगर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में नवीन सुविधा गृह का निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया था।
विधायक शर्मा का अभिनंदन
समारोह में मोदी नगर विकास समिति, मोदी नगर कल्याण समिति, प्रेम नगर, निर्मोही नगर विकास समिति, पंचशील कॉलोनी विकास समिति, अशोक नगर विकास समिति, विद्युत नगर एवं हरिदेव जोशी पार्क विकास समिति, सुशीलपुरा विकास समिति, धर्म पार्क विकास समिति, महाकालेश्वर मंदिर विकास समिति आदि की ओर से विकास कार्यों के लिए विधायक गोपाल शर्मा का अभिनंदन किया।
ये भी रहे मौजूद
पार्षद प्रत्याशी अनिल बागड़ा, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गुड़िया शर्मा, उपाध्यक्ष सृष्टि जैन, अनुपमा साहू, वीणा परिहार, रीना मिश्रा, रतन यादव, मदन यादव, बाबूलाल देवंदा, मुरारी लाल खंडेलवाल, सुभाष शर्मा, जगदीश राजौरिया, दीपक शर्मा, मनोज खांडल, लक्ष्मण सिंह, विमल शर्मा एवं पवन शर्मा, आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।