रानीगंज। रानीगंज रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज और सुभदर्शिनी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से एक किफायती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र “सावित्री देवी साराफ मेमोरियल गोल्डन जुबली रोटरी पॉलीक्लिनिक” की शुरुआत की जा रही है। रोटरी क्लब परिसर में आयोजित प्रेस मीट में इस अनूठे मॉडल की जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य आम लोगों के लिए सस्ती और सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद महंगी हो गई हैं, जिससे लोग इलाज से बचते हैं। 70% खर्च सिर्फ दवाओं पर होता है। इस स्थिति को बदलने के लिए यह पॉलीक्लिनिक एक अहम कदम होगा। यह पहल रोगों की रोकथाम और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में रानीगंज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।