पाली (आकाश शर्मा)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विधायक शर्मा सिविल लाइंस के कार्यकर्ताओं के साथ पाली पहुंचे, जहां उन्होंने राठौड़ का शॉल-माला के साथ अभिनंदन किया। शर्मा ने तिरुपति बालाजी की प्रतिमा और एक तलवार भेंट की। साथ ही, मोती डूंगरी का प्रसाद और गणेश जी को चढ़ाया हुआ दुपट्टा भी भेंट किया। पाली सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि मदन राठौड़ कर्मठता और कुशलता के प्रतीक हैं तथा उनके नेतृत्व में राजस्थान भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। जन्मदिन समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।