कोलकाता । सत्संग भवन में वृन्दावन – मथुरा से पधारे भागवताचार्य प्रभाकर कृष्ण महाराज का स्वागत सत्संग भवन के ट्रस्टी मुकेश शर्मा, श्री माथुर वैश्य जनहित परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश कौशल, पूर्वांचल मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता (कपूरवाले), सज्जन वर्मा एवम् श्रद्धालु भक्तों ने किया । प्रभाकर कृष्ण महाराज ने अपने आशीर्वचन में भारतवासियों से सनातन वैदिक धर्म, संस्कृति का अनुसरण करने की प्रेरणा देते हुए कहा सनातन धर्म शाश्वत है । सनातन धर्म वेद, पुराण, उपनिषद एवम् धर्म शास्त्रों पर आधारित है, जो हिन्दू धर्म के प्राचीन धार्मिक ग्रंथ हैं । सनातन धर्म के अनुयायी, श्रद्धालु भक्त हिन्दू हैं । सनातन धर्म के अनुसार, ईश्वर, आत्मा और मोक्ष सत्य है । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने श्रद्धालु भक्तों से 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा में उपस्थित रह कर अक्षय पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।