चिरकुंडा।चिरकुंडा के विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं में अ़तरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।चिरकुंडा के एसजीडी मोडर्न स्कूल,स्वामी विवेकानंद स्कूल,अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नेहरू रोड चिरकुंडा में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अत्यंत सफलता पूर्वक किया गया।प
स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को योग करने से व इसे अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने से हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को ऊर्जावान बनाने में सहायक होता है व इसके महत्व को भी समझाया।
इस मौके पर सभी बच्चों को योग के कई आसनों का अभ्यास कराया गया।
मौके पर स्कूल के प्राचार्य जुबीन बोस,संजीव कुमार साव,अशोक कुमार वर्मा के अलावे विवेक कुमार सिंह,जौली दत्ता, ब्रह्माकुमारी में अर्चना बहन,पिंकी बहन,मुकेश पाण्डेय आदि थे।