आसनसोल। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार संध्या समय अपने दो दिवसीय ईसीएल दौरा के क्रम में झांझरा पहुंचे, झांझरा पहुंचने पर मंत्री को सीआईएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया, परेड का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने नवनिर्मित सिंदूर उद्यान पार्क का फीता काटकर उदघाटन करने के बाद टोटो पर बैठकर पूरा पार्क का निरीक्षण किया, उसके बाद मंच पर मंत्री महोदय को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, मंच पर कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रुपिंदर बरार का भी स्वागत किया गया,कोयला मंत्री ने झांझरा में कार्यरत निजी कंपनी और ईसीएल कर्मियों को सम्मानित करने के बाद स्थानीय लोगो को एक पेड़ मां के नाम पर नारियल का पौधा वितरण किया,उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोयला उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा, पर्यावरण की रक्षा करने के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, कोयला उद्योग में कार्य करने वाले हमारे ऊर्जावान कर्मियों को ड्रेस दिया जा रहा है, उनके बच्चों को शिक्षा और चिकित्सा के लिए भी कार्य किया जा रहा है, कोयला उद्योग में स्किल डेवलमेंट कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगो को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार का सृजन किया जा रहा है,केंद्रीय कोयला मंत्री ने सभी उद्योगों में कोयला की महत्व को बताया और झांझरा में स्थापित पार्क का निर्माण में सभी के सहयोग की प्रशंसा किया, उन्होंने कहा कि इस पार्क में सभी प्रकार की सुविधाएं है, हमारे कर्मी और स्थानीय लोग अपनी मानसिक चिंता को इस पार्क में आकर दूर कर सकते है.मंत्री के स्वागत में डीएवी पब्लिक स्कूल झांझरा के छात्र छात्राओं और ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र कलाकारों ने मनमोहक नृत्य पेश किया, मंत्री समेत सभी ने पार्क में वृक्षारोपण भी किया,इस अवसर पर सीएमडी सतीश झा, तकनीकी निदेशक निलाद्री रॉय, वित निदेशक एमडी अंजार आलम, मानव संसाधन निदेशक गुंजन कुमार सिन्हा, तकनीकी निदेशक गिरीश गोपीनाथ नायर, कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक, क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा समेत सभी मजदूर प्रतिनिधियों ने मंत्री विशाल माला पहनकर स्वागत भी किया, उसके बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ एमआईसी खदान के अंदर जाकर निरीक्षण किया, मंत्री विश्व योगा दिवस पर सिंदूर उद्यान में जनसमूह के साथ योग भी करेंगे.