आसनसोल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री जी किशन रेड्डी, माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार २१ जून, २०२५ को प्रातःकाल योग सत्र के लिए ईसीएल के झांझरा क्षेत्र में स्थित ईको पार्क पहुंचे। श्री रेड्डी ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ विषय पर योग सत्र का आयोजन किया। भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के विभिन्न अधिकारी, कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं निदेशक तथा ईसीएल के सीएमडी एवं निदेशक, स्थानीय ग्रामीण, कर्मचारी तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, झांझरा के छात्र भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिससे कार्यक्रम और भी अधिक रोचक हो गया। मौके पर पद्मश्री सुजीत चैटर्जी भी मौजूद थे जिन्हें माननीय मंत्री ने सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा कि योग अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा है बल्कि ग्लोबल स्तर पर पहुंच चुका है।