कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्धारा मान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार शंकर जालान को वर्ल्ड बुक आफ स्टार रिकाडर्स और मिशन विश्वगुरु भारत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 15 जून 2025 को उत्तर कोलकाता के विवेकानंद रोड स्थित स्वामी विवेकानंद भवन में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीयख योगदान के लिए स्वामी विवेकानंद ग्लोबल पिस अवार्ड -2025 से सम्मानित किया। इस मौके संस्थान के प्रमुख राजीव पाल, पूर्व आईपीएस भारती घोष के अलावा रामकृष्ण मिशन के कई महाराज और पद्मश्री काजी मासूम अख्तर समेत कई जाने-माने लोग उपस्थित थे।