आसनसोल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त आदेश के बावजूद भी अवैध बालू की तस्करी जारी है! आसनसोल के कुल्टी थाना के संकतोड़िया फाड़ी अंतर्गत डिसरगढ़ में दामोदर नदी घाट से ऑटो और ट्रैक्टर में बालू की तस्करी की जा रही है। पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप है! हालांकि ट्रैक्टर चालक ने कहा कि उनके पास बालू की कोई चालान नहीं है, मालिकों को इसकी जानकारी होगी।हालांकि कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और बीएलआर ने इस संबंध में छापेमारी की है! अगर ऐसा है तो पुलिस और बीएलआरओ को नुकसान देखकर कार्रवाई करने को कहा गया है!बीएलआर अधिकारी राज कुमार मुखर्जी ने कहा कि नियमित रूप से छापेमारी की जा रही है! लेकिन लगातार छापेमारी के बावजूद सवाल यह है कि बालू की तस्करी क्यों हो रही है! इस संबंध में कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि कुल्टी में अवैध बालू का कारोबार चल रहा है.ज्यादातर बालू डिसरगढ़ घाट और रक्ता घाट से अवैध रूप से निकालकर तस्करी की जा रही है! यह कई वर्षों से चल रहा है। हमने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया है और प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है! उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से यह तस्करी चल रही है! हम इसका विरोध करेंगे! अवैध बालू उत्खनन के कारण नदी का मार्ग बदल रहा है! इस संबंध में कुल्टी के भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि यह काम सरकार की मदद से हो रहा है। रेत, पत्थर, कोयला, उनके लोग कर रहे हैं। कटमनी की सरकार है!