वीरगाथा का सजीव काव्योत्सव “सिन्दूराभिनन्दन” 15 जून को ,देशभर के ओजस्वी कविगण कोलकाता में होंगे एकत्र

ऑपरेशन सिन्दूर की गौरवगाथा को समर्पित काव्य संध्या में देशभर के ओजस्वी कविगण कोलकाता में होंगे एकत्र
कोलकाताः भारतीय सेना की अद्वितीय सैन्य सफलता “ऑपरेशन सिन्दूर” को काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कोलकाता की प्रतिष्ठित संस्था परिवार मिलन द्वारा एक विशेष काव्य-आयोजन “सिन्दूराभिनन्दन” किया जा रहा है।
परिवार मिलन के अध्यक्ष अरुण चूड़ीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी है। विज्ञप्ति के जरिये बताया गया है कि १९४७ के बाद यह प्रथम अवसर है जब भारतीय सेना ने दुश्मन की वायुसेना को पूरी तरह पंगु बना दिया। यह पराक्रम भारतीय शौर्य के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है। श्री चूड़ीवाल ने कहा कि “पहलगाम की घाटियों में बहता निर्दोष सिन्दूरी रक्त, बहनों की व्यथा और वीरों की गाथा को बारूदी शब्दों में ढालने का कार्य देश के ओजस्वी कविगण करेंगे।
इस कार्यक्रम में भारत के प्रख्यात ओजस्वी कवि श्री योगेन्द्र शर्मा (भीलवाड़ा), डॉ. रुचि चतुर्वेदी (आगरा) तथा डॉ. राहुल अवस्थी (बरेली) मंच को गरिमा प्रदान करेंगे।
१५ जून २०२५, रविवार को, संध्या ६ बजे, कोलकाता स्थित आशुतोष बर्थ सेंटिनेरी हॉल (इंडियन म्यूज़ियम), २७ जवाहरलाल नेहरू रोड में आयोजित यह काव्य समारोह, न केवल वीर सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि एक जनजागरण का भावात्मक माध्यम भी बनेगा।
इस अवसर पर कोलकाता सहित देशभर के साहित्यप्रेमियों, राष्ट्रभक्त नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है। “सिन्दूराभिनन्दन” एक ऐसा भावनात्मक क्षण होगा, जहां शब्द बंदूक बनेंगे, छंद शंखनाद करेंगे, और राष्ट्रप्रेम हर हृदय में फिर से धधक उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?