
कोलकाता : छठ महापर्व तथा गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा किए गए सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला ने सामाजिक सेवा का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था ने 27 अक्टूबर से बाबू घाट स्थित श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों छठ व्रती और श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य जांच, प्राथमिक उपचार तथा आवश्यक औषधियों का लाभ उठाया।

संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वयंसेवकों ने खुले मंदिर प्रांगण में पूरे समर्पण के साथ सेवा दी। इसके बाद 29 अक्टूबर, गोपाष्टमी के दिन, लिलुआ स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी गौशाला में विशेष नि:शुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे गौभक्तों के लिए स्वास्थ्य जांच व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।
कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश सरावगी ने शिविर का निरीक्षण किया और संस्था के सेवा भाव की सराहना की। इस सफल आयोजन में पवन बंसल के साथ महेश काबरा, ताड़क नाथ गुप्ता, अरुण झुनझुनवाला और अनु मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष ने सभी सहयोगियों और चिकित्सक दल के प्रति आभार व्यक्त किया।
