
दुर्गापुर। दुर्गापुर के पानागढ़ बाजार में मौजूद एक डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जांच के बाद गोल बल्डर नॉर्मल बताया गया. जब उक्त रिपोर्ट मरीज ने अपने चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने कहा कि मरीज का गोल बल्डर तो पहले ही ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है फिर इस रिपोर्ट में कैसे नॉर्मल दिखाया गया. इस घटना को लेकर उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ महिला मरीज़ के पति सुब्रत सुब्रत सिन्हा ने उक्त निजी डायग्नोस्टिक सेंटर स्पंदन के खिलाफ पानागढ़ बीएमएचओ और कांकसा बीडीओ पर्णा दे को लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर उक्त सेंटर के खिलाफ उपयुक्त कार्यवाही ही मांग की है. इधर स्पंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक पूर्णेंदु बनर्जी ने कहा कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण ही यह भूल हो गई है. जबकि उस रिपोर्ट के साथ फिल्म दिया गया है. जिसके चिकित्सक समझ जायेगे. हमने मरीज को कई बार फोन कर बुलाया था लेकिन वह नहीं आए. फ्रेस रिपोर्ट तैयार है.
