आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पार्किंग व्यवस्था एक बार फिर विवादों के घेरे आ गई है.तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयुसी के वरिष्ठ नेता राजू अहलूवालिया ने तृणमूल कांग्रेस शासित आसनसोल नगर निगम प्रशासन पर एक बार उंगली उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने दावा किया किया है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जो पार्किंग है। वहां पर रोज लोग अपने चार चक्का और दो चक्का वाहनों की पार्किंग के लिए नगद में पैसे देते हैं । लेकिन यह पैसा आसनसोल नगर निगम में जमा नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस तरह से लगभग 10 करोड रुपए से ज्यादा पैसा बकाया हो गया है। जो सिर्फ पार्किंग की वजह से बकाया हुआ.उन्होंने कहा कि पार्किंग चलने वाले लोग यह पैसा हड़प रहे हैं. लेकिन उनके खिलाफ न कोई निगम ने कार्रवाई की. इसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है राजू अहलूवालिया ने इस पुरे मामले मे कारवाई की मांग की है उन्होंने कहां कि चेयरमेन और मेयर के आसपास ऐसे लोग घूम रहे हैं। जिन्होंने नगर निगम को चूना लगाया है और आज दूसरा व्यापार कर रहे हैं । राजु आहलुवालिया ने कहा कि इससे यही समझ में आता है कि इसमें आसनसोल नगर निगम के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारीयों और अधिकारियों के मिली भगत है । आज जो पैसा आसनसोल नगर निगम में जमा होना चाहिए वह लोगों के पॉकेट में जमा हो रहा है।उन्होंने इस पुरे मामले मे पारदर्शिता बरतने और इसके खिलाफ सख्त कारवाई की मांग किया।
