
आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर – एथोरा रोड पर बुधवार की शाम एक युवक का गला कटा शव बरामद किया गया था! मृतक की पहचान देवज्योति सिंह (23) के रूप में हुई है! हालांकि मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया था! मृतक एक लैंड डीलिंग कंपनी में काम करता था! सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से 4 सदस्यीय फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची.उन्होंने घटनास्थल पर जाकर नमूने एकत्र किए और अपराध स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ मौके पर नियामतपुर चौकी की पुलिस मौजूद थी।
