
रानीगंज/ सुभदर्शनी सुपर स्पेशलिस्टमल्टी हॉस्पिटल रानीगंज में प्रतिदिन जटिल रोगों का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। सीईओ अंतरा गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान में यह एक ऐसा अस्पताल है जहां प्लाज्मा सेंटर का निर्माण किया गया है किसी भी मरीज को किसी भी ग्रुप के रक्त की जरूरत पड़ेगी तुरंत प्लाज्मा के द्वारा रक्त मिल जाएगा, बर्न्स यूनिट एवं ट्रॉमा सेंटर का विशाल निर्माण किया गया है। प्रत्येक विभाग इस अस्पताल में निर्माण किए गए हैं एवं प्रत्येक विभाग में एक्सपर्ट चिकित्सक उपलब्ध है। भारत के विख्यात अस्पतालों के तर्ज पर इस अस्पताल का निर्माण किया गया है मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर एमरजैंसी विभाग के हेड डॉक्टर सुनील चौधरी, सीओओ डॉक्टर सुमंत चटर्जी, न्यूरोसर्जन अभिषेक मंडल, प्लास्टिक सर्जन सैकत मजूमदार, स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्वानी मंडल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर राजेश माझी, पल्मलॉजिस्ट डॉक्टर शिलादित्य ने भी पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया।
