चिरकुंडा।निर्जला एकादशी के अवसर पर मानव सेवा परिवार नारायणी परिवार द्वारा चिरकुंडा के रेल फाटक हनुमान मंदिर के समीप राहगीरों को ठंडा शर्बत, तरबूज और फ्रूटी का वितरण किया गया।आज की सेवा मुम्बई निवासी सुनील अग्रवाल व बीना अग्रवाल की तरफ से दी गई। मौके पर मंजू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मीना केडिया, जूली अग्रवाल, ईसा बजाज, सीमा, तरुण साव, नंदलाल रावत, मटरू अग्रवाल, दक्ष बजाज, सानवी, साक्षी, प्रकाश साव आदि थे।
