रानीगंज मे बीएलएंडएलआरओ के करवाई के बाद भी डंके की चोट पर जारी है बालू की लूट

रानीगंज। आसनसोल शिल्पांचाल में बालू का अवैध कारोबार पर डंके की चोट पर जारी है. बीएल एंड एलआरओ द्वारा बीच बीच में नाममात्र की कार्यवाही देखी जा रही है. या फिर इस दिखावे की कार्रवाई भी कह सकते हैं. जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में अवैध रूप से बालू निकल रहा है वही कार्यवाही के नाम पर सप्ताह 10 दिन में दो _ चार ट्रक पकड़े जा रहे हैं एवं जुर्माना वसूला जा रहा है. दामोदर नदी में डिसरगढ़ से लेकर कांकसा तक नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है वहीं अजय नदी में जामुड़िया के चूरूलिया से लेकर पांडेश्वर तक नदियों से अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है एवं 12 से 18 चक्का तक के वाहनों से ग्रामीण सड़कों से ढुलाई हो रही है. जिससे सड़कें तो खराब हो ही रही है सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है. अवैध बालू खनन की खबरें  हम प्रमुखता के साथ लगातार प्रकाशित कर रहे हैं. इन खबरों का असर भी देखा गया, बाराबनी एवं रानीगंज में बीएल एंड एलआरओ द्वारा कार्रवाई की गई एवं वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. परंतु डिशेरगढ़, बर्नपुर, जामुड़िया, पांडेश्वर, अंडाल, कांकसा इलाकों में कोई कार्रवाई नहीं देखी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी इलाकों में वैध चालान के नाम पर अवैध रूप से बालू निकाला जा रहा है, बालू ट्रकों में ओवरलोड कर बालू भेजा जा रहा है कई ट्रक बिना चालान के भी निकल रहे हैं. रानीगंज के तिराट इलाके में बीएल एंड एलआरओ द्वारा कार्रवाई करने के बावजूद बालू माफियाओं को डर नहीं है अभी भी रानीगंज के बल्लभपुर और तिराट स्थित दामोदर नदी से धड़ल्ले से अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है एवं ओवरलोड ट्रकों में बालू निकल रहा है वहीं सुबह के समय ट्रैक्टर द्वारा बिना चालान के भी बालू निकाला जा रहा है. किस तरह से यहां से बालू निकल रहा है उस तरह से कार्यवाही नहीं देखी जा रही है. तिराट इलाके में अवैध बालू उत्खनन भारी वाहनों द्वारा बालू की ढुलाई, भारी वाहनों के चलने से सड़कों की जर्जर हालत हाड़ा भांगा ब्रिज की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय तृणमूल द्वारा प्रदर्शन किया गया था परंतु इस मामले में विपक्ष द्वारा अभी तक कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं देखा गया कुछ दिन पहले इलाके की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने दिखावे के लिए स्थानीय निमचा फांड़ी में सांकेतिक प्रदर्शन किया था. एवं आंदोलन करने की बात कही थी परंतु अभी तक उनका कोई भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार नहीं हुई है आंदोलन कब होगा इसकी भी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है.रानीगंज के बीएल एंड एलआरओ ने भी लगातार कार्रवाई की बात कही थी परंतु मात्र दो-तीन दिन ही कारवाई देखी गई. बालू इस तरह से धड़ल्ले से अवैध रूप से निकल रहा है बिना चालान के भी बालू ट्रक निकल रहे हैं. रानीगंज के तिराट घाट से चालान में काफी झोलझाल है. यहां चालान कहीं और का दिया जाता है जबकि बालू वाहन कहीं और जाते हैं इसी मामले में रानीगंज के बीएल एंड एलआरओ की टीम ने गुरुवार की रात फिर से 5 एवं शुक्रवार की सुबह एक बालू लदे ट्रकों को पकड़ा जिनका चालान कहीं और का था एवं जा कहीं और रहे थे. इस मामले में चार ट्रकों से 75 हजार करके जबकि दो ट्रकों से 50 हजार करके जुर्माना वसूला गया. इस विषय पर बीएल एंड एलआरओ गदाधर पाल ने कहा कि रानीगंज के तिराट घाट से अवैध चालान लेकर बालू लगे वहां निकल रहे हैं जिनकी जानकारी मिलने के बाद कार्यवाही हो रही है. इस मामले की तह तक जाने के लिए ऊपरी अधिकारियों को रिपोर्ट भेजा जा रहा है  जल्द ही बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?