कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने समाजसेवी विजय कुमार बांगड़ परिवार के सहयोग से सेवा शिविर में 52 नागरिकों को नेत्र ज्योति प्रदान की । समारोह में प्रमुख अतिथि अजय बांगड़, झवरलाल मूंधड़ा का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, आलोक दमानी, अविनाश गुप्ता एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । अतिथियों ने संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में सेवा कार्य की सराहना की । अजय बांगड़ ने सेवा कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । इन्द्र कुमार डागा ने कहा नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक तकरीबन 83 हजार से अधिक नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र चिकित्सा में विशिष्ट स्थान हासिल किया है । विकास चन्द चांडक ने संघश्री में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के प्रशिक्षण, जलवाहिनी, एम्बुलेंस, रोगियों को ऑक्सीजन सिलिंडर सुविधा एवम् सेवा कार्यों की जानकारी दी । विजय बागड़ी, हरि प्रकाश सोनी, गणेश प्रसाद लाखोटिया, मधुसूदन सफ्फड़, हरि मिमानी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।