आसनसोल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के ओर से लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सालानपुर और चितरंजन ब्लॉक की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां पर पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक सह जिला चेयरमैन हरे राम सिंह, बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय के अलावा इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान नेताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारी में जुट जाने की हिदायत दी। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि बाराबनी में टीएमसी का संगठन वैसे ही बहुत मजबूत है। इसलिए यहां पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ी.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर हम 2026 की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने यहां के कार्यकर्ताओं को एक कार्य दिया है। वह यह की आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के जमानत जब्त होनी चाहिए।