आसनसोल मे पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने महिला बैरक का किया उद्घाटन

आसनसोल। आसनसोल पुलिस लाइन में आज नवनिर्मित महिला बैरक का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के आयुक्त पुलिस सुनील कुमार चौधरी ने फीता काटकर महिला बैरक का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में डॉ. अरविंद कुमार आनंद, डीसीपी (मुख्यालय), ADPC सहित कमिश्नरेट के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। यह नया महिला बैरक महिला पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था और अनुकूल कार्य वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। इस अवसर पर आयुक्त पुलिस सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की सुविधाओं और उनके सशक्तिकरण के लिए ADPC निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नया महिला बैरक महिला बल के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके कार्य निष्पादन में भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने नए बैरक की संरचना, आधुनिक सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पश्चिम बंगाल पुलिस की प्रगतिशील और संवेदनशील सोच का प्रतीक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *