आसनसोल। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाराबनी ब्लॉक के डोमहानी ग्राम पंचायत में निमचा काली मंदिर परिसर में नवनिर्मित शेड का उद्घाटन इलाके के विधायक बिधान उपाध्याय ने किया और साथ ही पुचरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत केलेजोरा प्री-प्राइमरी स्कूल में शेड के निर्माण की आधारशिला रखी। पंचायत के वित्तीय निधि से 3.40 लाख रुपये की लागत से निमचा काली मंदिर में एक नया शेड बनाया जाएगा। और केलेजोरा प्री-प्राइमरी स्कूल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से एक शेड का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मेयर निमचा ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस कार्यक्रम में बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी और पंचायत प्रधान और उप प्रधान उपस्थित थे।