आसनसोल। पुलिस ने देश विरोधी पोस्ट ना करने के मुद्दे पर बाराबनी थाना परिसर में क्षेत्र के सभी मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुलिस ने इमामों से क्षेत्र के युवाओं को देशभक्ति के प्रति जागरूक करने तथा देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित कोई भी पोस्ट न करने की अपील की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बाराबनी थाना क्षेत्र में देश विरोधी पोस्ट शेयर करने का मामला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। पुलिस ने इस घटना में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। दोमहानी क्षेत्र के इमाम ने कहा, “हम अगले शुक्रवार को युवाओं को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करेंगे। यह हमारा देश है और हम इस देश के नागरिक हैं, देशभक्ति हमारा पहला कर्तव्य है। सभी लोग देश के लिए एक साथ खड़े हुए हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। कुछ युवा भटक गये हैं, उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिन्हा महापात्रा, बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह और अन्य पुलिस कर्मी तथा इमाम उपस्थित थे।