रानीगंज थाना की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन,100 यूनिट रक्त किया गया संग्रह

 

रानीगंज।आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से रानीगंज पुलिस थाना के तत्वाधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को रानीगंज थाना परिषर में “उत्सर्ग” कार्यक्रम के तहत एक  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करके जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में जनजागृति फैलाना था। इस कार्यक्रम मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (सेंट्रल) ध्रुव दास, रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बीडीओ सुभाजित गोस्वामी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल,रानीगंज थाना प्रभारी बिकाश दत्ता,रानीगंज थाना के सेकंड ऑफिसर शांति रंजन घोष, पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी प्रभारी के करतार सिंह, बल्लावपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी, नीमचा पुलिस फाड़ी के प्रभारी बुद्धदेव गायन,रानीगंज के विशिष्ट चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ० एके मांझी,रानीगंज शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद रुपेश यादव, समाज सेवी आर पी खैतान,तापस तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी समेत स्थानीय लोग मौजूद थे। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि तौर पर उपस्थित डीसीपी (सेंट्रल) ध्रुव दास ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में पुलिस प्रशासन के इस जनहितकारी प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर थाना के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और सिविक कर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया और साथ ही इस मौके पर कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान डीसीपी (सेंट्रल) ध्रुव दास व अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की।वही रानीगंज थाना प्रभारी बिकाश दत्ता ने कहा कि, आम लोगों और पुलिस के बीच विश्वास की कड़ी को मजबूत करने के लिए इस तरह के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। रक्तदान एक महान सेवा है और हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *