जामुड़िया।कोल इंडिया लिमिटेड का स्वर्ण जयंती समारोह के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की ओर से स्थानीय मंडलपुर ग्राम में ग्रामीणों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच करायी।ग़ौरतलब है कि इस शिविर में मरीज़ों का वजन, रक्तचाप, शुगर, हेमोग्लोबिन आदि की जाँच करते हुए उन्हें आवश्यक दवाएँ नि:शुल्क दी गयीं। कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के दिशानिर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल की ओर से क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पूनम चौधरी, डॉ॰ सुवर्णा देबबर्मा व डॉ॰ हमज़ा हमीश ने ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान कीं।