स्वास्थ्य भवन को उड़ाने की दोबारा मिली धमकी, आरडीएक्स होने का दावा

 

कोलकाता, 27 मई । कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन को लेकर लगातार दूसरे दिन आईईडी धमाके की धमकी मिली है। मंगलवार को भी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया कि भवन में चार आरडीएक्स बम लगाए गए हैं और शाम पांच बजे तक विस्फोट किया जाएगा।

जानकारी मिलते ही बिधाननगर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूरे भवन की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर में सतर्कता बढ़ा दी गई है और भवन में मौजूद कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को भी ठीक इसी तरह का धमकीभरा ईमेल एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी को भेजा गया था। उस मेल में लिखा गया था कि 30 मिनट के भीतर चार आईईडी विस्फोटकों के जरिए पूरे स्वास्थ्य भवन को उड़ाया जाएगा। उस वक्त भी पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था। बाद में उस धमकी को फर्जी घोषित किया गया था और भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

मंगलवार को फिर से उसी तरह की धमकी मिलने के बाद अफसरों के बीच बेचैनी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन ईमेल्स के पीछे कौन लोग हैं और इनका मकसद क्या है। फिलहाल तलाशी जारी है और सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की तकनीकी जांच कर रही हैं ताकि उसके स्रोत का पता लगाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?