कोलकाता, 27 मई । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर खुशियों की दस्तक हुई है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया है। इस शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेजस्वी और राजश्री को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशु से को शुभकामनाएं दी। उन्होंने तेजस्वी यादव के पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी मुलाकात कर उन्हें बधाइयां दी। इसकी तस्वीरें भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस खुशी की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से साझा करते हुए लिखा, “तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के जीवन में एक सुंदर बालक के आगमन की खुशी में सहभागी बनकर आनंदित हूं। मेरी तरफ से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर मन को अपार संतोष और हर्ष मिला।”
ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि राजश्री यादव कोलकाता में हैं और तेजस्वी यादव ने बीती शाम उन्हें बच्चे के जन्म की सूचना दी थी। उन्होंने लिखा कि उन्होंने मिलने का वादा किया था और आज वह अपने स्नेह और आशीर्वाद के साथ मिलने पहुंचीं।
मुख्यमंत्री ने नवजात को परिवार के लिए “सौभाग्य और आशा का प्रतीक” बताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर यह दूसरी संतान है। राजनीतिक हलकों में इस खबर से उत्साह का माहौल है, और कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।