आसनसोल। आसनसोल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कुल्टी थाना के तहत चौरंगी आउट पोस्ट मे पुलिस चौकी प्रभारी के लिए नए चैंबर, बैरक और क्वार्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान डीसीपी पश्चिम संदीप कर्रा, एसीपी जावेद हुसैन और कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता भी चौरंगी चौकी प्रभारी कार्तिक चंद्र भुई नियामत चौकी प्रभारी अखिल मुखर्जी सहित तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने चौरंगी चौकी के महत्व पर प्रकाश डाला। कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा, “चौरंगी चौकी आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण चौकी है। यहां पर हमारी फोर्स के लिए बैरक का अभाव था। आज एक बैरक का उद्घाटन किया गया, साथ ही चौकी के प्रभारी के लिए क्वार्टर और चेंबर का भी उद्घाटन किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि नई सुविधाओं से चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनके कार्य प्रदर्शन में भी सुधार आएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के बुनियादी ढांचे के विकास से पुलिस बल का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन कर पाते हैं। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया था, जिसमें पुलिसकर्मियों, सिविक कर्मी और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कमिश्नर चौधरी ने बताया कि इस शिविर में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से इस दिन 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा। उन्होंने कहां कि इस पहल के माध्यम से हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रहे हैं।