रानीगंज भाजपा मंडल एक की ओर से प्रधानमंत्री के मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

रानीगंज। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज के वार्ड संख्या 92 अंतर्गत बूथ नंबर 65 और 66 में भाजपा मंडल एक की ओर से इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रानीगंज भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश सोनी, उपसभापति शंकर साव, देव कुमार बोस, विकास बर्मन, सुजीत केसरी, रजनीश शर्मा, भूपेंद्र सोनी सहित मंडल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान दिनेश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस बहादुरी के साथ भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर पल रहे आतंकी ठिकानों को तबाह किया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा, “आज का भारत कमजोर नहीं रहा। अब अगर कोई भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। सोनी ने बताया कि भारत अब न केवल सैन्य रूप से बल्कि आर्थिक रूप से भी पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुका है। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में चौथे स्थान पर है। वहीं प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि शहद उत्पादन में भारत अब विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि भारत अब किसी भी आतंकवादी या बाहरी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?