बर्नपुर। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अभद्र भाषा में सार्वजनिक मंच पर टिपण्णी किए जाने को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस घटना से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वहीं गुरुवार को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच मंत्री विजय साह के विरुद्ध देशद्रोह सहित बीएनएस की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल में बंद करने की मांग की। साथ ही इस मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना ने पराक्रम एवं शौर्य का परिचय देते हुए पूरे विश्व को संदेश दिया कि अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर मिट्टी में मिला दिया जाएगा। वहीं सेना के इस कार्रवाई को लेकर प्रेस को संबोधित करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साह ने सार्वजनिक मंच पर अभद्र भाषा में टिप्पणी की जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।