बराकर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी इलाके के जय नारायण शर्मा सारणी की एक महिला का ऑटो में से सोने की चैन गायब होने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना के संबंध महिला ने बराकर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्श को भी जानकारी दी है । घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बराकर के वार्ड नंबर 68 के जय नारायण शर्मा सारणी में रहने वाली घरेलू महिला बिना पोद्दार बुधवार की सुबह स्थानीय ऑटो को रिजर्व कर नियामतपुर स्थित श्याम दादी मंदिर पूजा करने के निकली । मंदिर से पूजा अर्चना कर जब वह लौट रही थी । तब उसका ऑटो जब बैगुनिया मोड पहुंचा तभी दो महिला ओर एक लड़की मोड पर से ऑटो में सवार हो गई । वही दूसरी ओर से भी ऑटो में दो महिला ऑटो में यह कहकर सवार हो कि उन्हें बहुत जरूरी है उन्हे अस्पताल जाना है । जो बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में साफ दिखाई पड़ रहा है । इस तरह ऑटो में कुल पांच से छह महिला हो गई । इसके बाद ऑटो चालक बैगुनिया मोड से स्टेशन रोड की ओर बढ़ने लगा । इसी दौरान आरा डंगाल स्थित टायर दुकान के पास दो महिला एक लड़की उतर गई । फिर ऑटो आगे बढ़ गया । इसी क्रम में बीना पोद्दार को पता चला कि उसकी गले का चैन गायब हैं । आलू गद्दी के पास से महिला ने ऑटो चालक को वापस घुमाने के लिए बोल कर ऑटो वापस बैगुनिया की ओर लेकर निकल पड़ी । वही शिव मंदिर की पास ऑटो में सवार दोनों महिला भी ऑटो से उतर गई । जिसके बाद उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा । वही महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति संजय पोद्दार को दिया । घटना को लेकर बराकर पुलिस को मामले की जानकारी दिया गया । जहा पुलिस बैगुनिया मोड पर लगे सीसीटीवी को घटना के समय के अनुसार जांच किया गया । जहा पूरी घटना सीसीटीवी में कैद दिखाई पड़ा । जहा ये चार महिला किस प्रकार ऑटो में प्रवेश कर रही है । वही पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है । इधर इस घटना के संबंध में बराकर चैंबर कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि बाजार में लोगों की सुरक्षा के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं । जिससे पूरे बाजार व आस पास के क्षेत्र की निगरानी की जाती है । लेकिन सुरक्षा के इतने मजबूत साधनों के बावजूद इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक विषय है । उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से प्रशासन से बात कर जल्द ही मामले का उद्वेदन करने का मांग करेंगे । मालूम हो कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बराकर बाजार व आसपास के महत्वपूर्ण स्थान पर 32 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ।इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं का होना बराकर के लोगों की सुरक्षा को अंगूठा दिखाने के बराबर है । कुछ महीनो पूर्व ही बराकर स्टेशन रोड से एक स्वर्ण व्यवसाई के स्कूटी से अपराधियों ने इसी तरह घटना को अंजाम देकर गहने समेत कुछ नगदी भी लेकर फरार हो गए थे । जिससे साफ-साफ पता चलता है कि बराकर में अपराधियों को मनोबल काफी बढ़ा हुआ है ।