आसनसोल। सीतारामपुर विदाई गढ़ के प्रतिष्ठित गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सदाशिव त्रिवेदी की पुत्री रूपा त्रिवेदी ने कुल्टी सहित पश्चिम बर्दवान का नाम किया गौरवान्वित डॉक्टरेट रूपा त्रिवेदी को केंद्रीय संस्था एमएसएमई आइकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा शिक्षा ओर कल्याण कार्य के लिए काउंसिल द्वारा चयनित किया गया। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कुल्टी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, ग्रीन पॉइंट एकेडमी के चेयरमेन डॉक्टर रामबालक शर्मा, एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बीबी सिंह, शिक्षक गिरीश कुमार, आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरमेन संतोष कुमार वर्मा, डॉक्टर सदा शिव त्रिवेदी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित मे ये अवार्ड देकर सम्मान किया गया, जो रूपा त्रिवेदी को आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा कुरियर के माध्यम से उनको भेजे गए डॉक्टरेट की उपाधि को ग्रहण किया, जिस अवार्ड को पाकर डॉक्टर रूपा त्रिवेदी खुद को गौरवान्वित महसूस की, वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने डॉक्टर रूपा त्रिवेदी को आइकॉनिक पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किये ,इस दौरान सभी ने खूब बधाई के साथ मे उनके उज्वल भविष्य की भी कामना भी की,
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रीन पॉइंट स्कुल के चेयरमेन डॉक्टर राम बालक शर्मा ने कहा की रूपा ने अपनी काबिलियत से डॉक्टरेट की उपाधि पाई है, जो पुरे शिल्पाँचल के लिये गर्व की बात है, ये अवार्ड उन तमाम बेटियों के लिये प्रेरणा दायक है जो शिक्षा या फिर विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर समाज व देश सेवा पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं, उन्होंने रूपा को उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी, इसके अलावा कुलटी के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने भी रूपा को सम्मानित किया।