अंडाल। दामोदर नदी में फिर दो युवक डूबे। अंडाल के श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत कुटीरडांगा घाट पर शनिवार को स्नान के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुर्गापुर निवासी राजेश प्रसाद (21) और सोमनाथ सिंह (21) के रूप में हुई है। ज्ञात हो कि पिछले रविवार को भी अंडाल के रामप्रसादपुर पंचायत अंतर्गत बाउरीपाड़ा घाट पर स्नान करते समय मोहम्मद अंसार नामक 19 वषीय किशोर की डूबकर मौत हो गई थी. फिर इसी तरह शनिवार को दो युवक राजेश प्रसाद और सोमनाथ सिंह नदी में डूब गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस दिन दुर्गापुर के धांधाबाद स्थित सुकांत पल्ली इलाके के रहने वाले पांच युवक अंडाल के श्रीरामपुर पंचायत के कुटीरडांगा घाट पर स्नान करने आए थे। स्नान करने के दौरान राजेश और सोमनाथ गहरे पानी में चले गए और डूबने ने लगे.उस समय उनके अन्य मित्र नदी किनारे बैठे थे। जब उनके बाकी के मित्र दोनों को डूबते देखा तो वे
चिल्लाने लगे.स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे वही सूचना मिलते ही अंडाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले सोमनाथ और फिर राजेश को नदी से बाहर निकाला गया।दोनों को तत्काल महाकुमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक के दोस्त अभय प्रसाद के अनुसार, पांचों दोस्त उस दिन दुर्गापुर से अंडाल स्नान करने आए थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि दो दोस्त उनकी आंखों के सामने डूबकर मर जाएंगे। हालांकि, स्थानीय लोगों का दावा है कि पांचों दोस्त नदी में उतरते समय अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बना रहे थे और उसी समय यह हादसा हुआ.हालांकि, अभय और अन्य दोस्तों ने किसी प्रकार के वीडियो और रील बनाने से इनकार किया। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व पास के ही मदनपुर घाट पर रील्स बनाते समय तीन युवतियाँ नदी में गिर गई थीं जिसमे स्थानीय लोगों ने एक को बचा लिया, लेकिन अन्य दो युवतियों की मौत हो गई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी का घोर अभाव है.प्रशासन को इस संबंध में पहल करनी चाहिए।