रानीगंज। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत रानीगंज थाना की ओर से थाना परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी ध्रुव दास,एसीपी सेंट्रल टू विमान मिर्धा, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, सेकंड ऑफिसर शांति रंजन घोष, पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी करतार सिंह, बल्लवपुर फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी और निमचा फांड़ी प्रभारी बुद्धदेव गायन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को प्रमाणपत्र और गिफ्ट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीसी ध्रुव दास ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। इस सम्मान समारोह ने छात्रों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी और उनके अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कदम की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने शिक्षा और समाज के बीच पुलिस की सकारात्मक भूमिका को उजागर किया।