आसनसोल । आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्लास फैक्ट्री श्रमिक क्वार्टर पहुंची. जहां उन्होंने श्रमिक क्वार्टर में रहने वाले लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आता है। लेकिन नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर पीने का पानी नहीं है। पीने के पानी की इतनी ज्यादा समस्या है कि यहां के लोगों को बाथरूम का पानी पीना पड़ता है, जिससे बीमारी होने की आशंका हो जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दावा करती है कि उनके शासनकाल में लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। लेकिन असली तस्वीर आईने जैसे इलाकों में आकर ही पता चलती है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग किस तरह से रह रहे हैं। यह जब तक यहां आकर देखा नहीं जाएगा किसी को पता नहीं चलेगा। विधायक ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र के लोग आसनसोल नगर निगम के निवासी हैं। लेकिन यहां के लोगों के दुर्दशा को लेकर नगर निगम को कोई परवाह नहीं है।