रानीगंज। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में नए जिला अध्यक्षों और चेयरमैनों की सूची जारी की है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में घोषित इस सूची में पश्चिम बर्द्धमान से एक बार फिर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, हरेराम सिंह को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस घोषणा के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रानीगंज में तृणमूल छात्र परिषद के नेतृत्व में खुशी का इज़हार किया गया। छात्र नेता रेहान साकिब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान रेहान साकिब ने कहा की हमारे आदरणीय दादा नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती जी को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया, यह हमारे लिए गर्व की बात है। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लेते हैं।