आसनसोल। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर से नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर भरोसा जताया.नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को फिर से पश्चिम बर्दवान का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य के सभी संगठनिक जिलों के अध्यक्ष एवं चेयरमैन के नामों की घोषणा की।पश्चिम बर्दवान जिला में फिर पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती को जिलाध्यक्ष बनाया गया है वही जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को जिला चेयरमैन बनाया गया है। फिर से एक बार जिलाध्यक्ष बनने पर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मैं मां माटी मानुष की नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का उनके प्रति फिर से भरोसा करने के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं। ये भरोसा पश्चिम बर्दवान के सामान्य लोगों का भरोसा है, ये भरोसा धरती माता के लोगों का भरोसा है। और मैं आने वाले दिनों में पश्चिम बर्दवान के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्दवान के सभी 9 विधानसभा सीटों को तृणमूल कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपना चाहता है।
केन्द्रो में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी
लोकसभा चुनाव में, मैं पश्चिम बर्दवान के इन दो निर्वाचन क्षेत्रों, आसनसोल और दुर्गापुर (Asansol and Durgapur) को तृणमूल कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपना चाहता हूं।
जिस तरह से पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत दिलायी गयी, उसी तरह वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्दवान के सभी 9 विधानसभा केन्द्रो में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी
पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल सुप्रिमों ने हमारे उपर पुनः अपना भरोसा जताया है। इस भरोसे को कायम रखा जाएगा। जिस तरह से पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत दिलायी गयी, उसी तरह वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्दवान के सभी 9 विधानसभा केन्द्रो में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश कमेटी ने भी पश्चिम बर्दवान जिले से कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी को प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।